प्रमुख विकास - भाषा और बौद्धिक विकास
- बच्चों को गोल घेरे में बैठाए । आपके पास जो चीजें हैं उन्हें बच्चों के सामने रख दीजिए ,और बच्चों से उनका नाम पूछिए कुछ नाम आप खुद भी बता दीजिए, चीजों को देखने और उसके साथ खेलने के लिए बच्चों को थोड़ा समय दीजिए, अब उन्हें समान छोटी-बड़ी चीजों के जोड़े लगाने दीजिए ।
- बच्चों के सामने एक तरफ छोटे कटोरी रखें और दूसरी तरफ बढ़े कटोरी रखे
- बड़ी और छोटी वस्तु का वर्गीकरण कैसे करना है यह समझाइए ।
- शेष वस्तुओं का वर्गीकरण बच्चों से करवाएं ।
एक टिप्पणी भेजें
आपको ये पोस्ट कैसा लगा ?? कृपया अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में दे ...