सुनिश्चित करें कि जन्म के 1 घंटे के अंदर मां अपने शिशु को स्तनपान कराए ..👍
शिशु को 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराना क्यों जरूरी है ⁉️

1. मां का पहला पीला गाढ़ा दूध शिशु का पहला टीका होता है।

2. जन्म के तुरंत बाद मां के गाने दूध में पाए जाने वाले तत्व से शिशु को जीवनदाई सुरक्षा मिलता है

3. जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु की जागृत अवस्था का लाभ उठाकर शिशु का स्थान से संबंध बनाना मां के लिए स्तनपान कराने में सहायक होता है ।

4. स्तनपान कराने से मां के शरीर में दूध बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है ।

5. यहां मां के साथ शिशु के लगाओ को मजबूत बनाता है ।

6. स्तनपान प्रसव के बाद हो रहे खून के बहाव में कमी लाता है ।

7. शिशु के उचित जुड़ाव की स्थिति में निप्पल और उसके नीचे का काला हिस्सा शिशु के मुंह के भीतर होना चाहिए ।

8. स्तनपान कराते समय शिशु का शरीर और उसका मुंह आपकी तरफ मुड़ा होना चाहिए ।

Post a Comment

आपको ये पोस्ट कैसा लगा ?? कृपया अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में दे ...

और नया पुराने